मेरा नाम रागिनी है। मैं दो बच्चों की माँ हूँ और दिल्ली में रहती थी। ये कहानी आज से चार साल पहले की है। उस समय मैं 29 साल की थी। मेरे हस्बैंड सरकारी नौकरी करते थे और मैं घर और बच्चों का देखभाल करती थी। मैं भोपाल में किराए के मकान में रहती थी और मेरे पति सतना में अपनी जॉब के वजह से रहते थे।
ये कहानी कोई मनगढंत है। मैं अपने दिल की बात आज आपको बता रही हूँ क्योंकि कभी-कभी दिल की भी सुननी जरूरी होती है। हाँ, मैं खुलेआम कह रही हूँ कि मैंने कई गैर-मर्दों से रिश्ता बनाया। मुझे सेक्स का स्वाद लग चुका था। मेरे पति मुझे वह ख़ुशी नहीं दे पाए जो मुझे चाहिए थी।
Write a comment ...